Crime Hindi News

Bokaro: लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच, हो गए नकाबपोश चोर CCTV में कैद, आप भी देखें


Bokaro: ज़िले में अचानक चोरी की घटनाओ में बढ़ोतरी हुई है। खासतौर पर दुपहिया वाहनों की चोरी और बंद आवासों में ताला तोड़ने की घटना अधिक हो रही है। हालांकि पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है, चोर-लुटेरों के गैंग पकड़े भी जा रहे है, फिर भी चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। लोगो को सजग रहने की जरुरत है।

इस साल जनवरी से 22 जुलाई तक 256 से अधिक वाहनों की चोरी हो चुकी है। शहर में कई बंद घरों और दुकानों में भी चोरी हुई है। पुलिस का दावा है कि चोरों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है। बोकारो टाउनशिप में चोर कुछ ज्यादा ही उत्पात मचायें हुए है। इसी बीच बोकारो के सेक्टर 1 बी स्थित क्वार्टर नंबर 466 में बीती रात 2:00 बजे के करीब चार चोर घर में घुसने की कोशिश की पर सफल नहीं हो पाएं।

चोरों को भनक लग गई की घर में लोग है और वह चले गए। पर यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। चोरी की नियत से कैसे चार नकाबपोश चोर रात में बेहिचक गेट-दीवार फांद कर घर में घुसे और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की इस सीसीटीवी फुटेज में देखिये:

उक्त मकान मनोज कुमार सिंह का है। उन्होंने इस घटना की सुचना और सीसीटीवी फुटेज सिटी थाना को दे दिया है। चोरो की तलाश जारी है।

पिछले हफ्ते छह मोटरबाइक चोरी होने की सुचना है। 22 जुलाई को तीन बाइक चोरी हुई। सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2डी इस्पात विद्यालय में होमगार्ड जवान धर्मेंद्र कुमार वर्णवाल रात में ड्यूटी पर तैनात थे। स्कूल परिसर में खड़ी उनकी बाइक चोरी हो गई। दूसरी बाइक चोरी की घटना चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय में हुई। पंचायत सचिव भूदेव चंद्र महतो की बाइक चोरी हो गई। तीसरी घटना हरला थाना क्षेत्र की है। पिपराटाड़ निवासी मोहम्मद अंसारी अपनी बाइक से सब्जी मंडी खरीदने गए थे, जहां से चोरी हो गई।

इससे पहले 21 जुलाई को हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 पटेल चौक निवासी धनेश्वर प्रसाद महतो की मोटरसाइकिल सेक्टर 9 सब्जी मंडी के पास से चोरी हो गई थी। सेक्टर 4 / एफ के एक अन्य निवासी, सत्य प्रकाश ने कहा कि उनकी मोटरसाइकिल भी उसी दिन चोरी हो गई। सिटी थाना क्षेत्र के चास यदुवंश नगर निवासी विकास कुमार ने भी मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत की है। उपरोक्त सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

इस बीच चास थाना पुलिस ने दो दुकानों में चोरी करने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी के कई सामान भी बरामद हुए हैं। रविवार को चास थाना में यह जानकारी थाना इंचार्ज मोहम्मद रूस्तम ने दी। बताया कि 13 जुलाई को मोदक मार्केट स्थित जनरल स्टोर का ताला तोड़ चोरों ने कई सामान चोरी कर लिया था। इस दुकान के काउंटर में रखे 65 हजार रुपये भी चोर निकाल लिए थे।

पहचान छिपाने के लिए चोरों ने इस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी निकाल लिया था और डीवीआर लेकर भाग निकले थे। दुकानदार राम नाथ चौरसिया की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी लिखी थी। चोरों की धरपकड़ के लिए एसपी चंदन कुमार झा के निर्देश पर चास थाना प्रभारी की अगुआई में एक टीम बनी।

गिरफ्तार अपराधियों में विवेकानंद रोड निवासी गौतम बाउरी उर्फ मिरिंडा, बड़कुल्ली भोलुबांध कृष्णा नगर निवासी उत्तम कांदू, बमनीया गली निवासी रोहित बाउरी और हरि मंदिर के पीछे बांधधार निवासी मुकेश झा उर्फ काला सोना हैं। इनके पास से चोरी के कई सामान के साथ तीन सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर बरामद हुआ। गिरफ्तार मिरिंडा इसके पहले पांच बार जेल जा चुका है।

 

Sources: Dainik Jagran


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!