झारखंड पुलिस ने बोकारो में फर्जी कंपनियों के जरिए की गई हाई-प्रोफाइल RTGS ठगी का भंडाफोड़ किया। जामताड़ा से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए और 34 लाख रुपये नकद बरामद हुए। आरोपियों ने दोगुना पैसा देने के नाम पर 65 लाख रुपये RTGS के जरिए ठगे थे। फर्जी कंपनियां के नाम से ऑपरेट की जा रही थीं। पुलिस जांच जारी है।
लूट की सूचना से मचा हड़कंप
18 जुलाई 2025 को शाम करीब 6:15 बजे चास (मु०) थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ पर लूट की सूचना पुलिस को मिली। अज्ञात अपराधियों ने पैसे लूटकर काले रंग की VENUE कार और सफेद स्कॉर्पियो से तेलमच्चो पुल होते हुए धनबाद की ओर फरार हो गए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
तकनीकी सुराग से मिले सबूत, 34 लाख नकद बरामद
जांच के क्रम में जामताड़ा के मिहिजाम से नरेश मंडल और अमित कुमार से कुल 34 लाख रुपये नकद, दो वाहन और मोबाइल बरामद हुए। RTGS के माध्यम से 65 लाख की ठगी की गई थी। फर्जी कंपनी के बैंक खातों में यह रकम ट्रांसफर कराई गई थी।
दोगुना पैसा दिलाने का झांसा देकर की ठगी
आरोपियों ने जमीन दलाल अभय आनंद व उसके साथियों को 1.30 करोड़ रुपये कैश देने के नाम पर 65 लाख रुपये Shaw Contractors OPC Pvt Ltd और Amit Enterprise नामक फर्जी कंपनियों के खातों में ट्रांसफर कराए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सुनियोजित नेटवर्क और पुराना आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी नरेश मंडल और अमित साव ने 13 फर्जी बैंक खातों के जरिए लोगों से करोड़ों की ठगी की थी। पहले भी इन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय
पुलिस टीम की तत्परता से मामले का खुलासा हुआ। 34 लाख रुपये, दो वाहन, तीन मोबाइल जब्त हुए। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x