Hindi News

Bokaro Assembly Seat: शहरी मतदाताओं की उदासीनता तोड़ने की कोशिश, DC ने कुछ इस तरह की अपील


Bokaro: बोकारो विधानसभा क्षेत्र में शहरी उदासीनता के कारण मतदान प्रतिशत कम है। इस समस्या से निपटने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने चास शहरी क्षेत्र की महिला समूह के साथ मतदान पर चर्चा की। चर्चा में विभिन्न आयु वर्ग की महिलाएं शामिल हुईं।

मतदान केंद्रों पर सुविधाएं और होम वोटिंग का जिक्र 
डीईओ सह डीसी ने महिलाओं से अपील की कि वे शहरी उदासीनता से बाहर निकलकर मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे बिजली, पंखा, रौशनी, शुद्ध पानी, रैंप और दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग सुविधा की जानकारी दी। साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न एप्लिकेशन जैसे वोटर हेल्पलाइन, सि-विजिल, सक्षम एप्स के उपयोग के बारे में बताया।

85 वर्षीय महिला का लोकतंत्र के लिए अपील 
चर्चा में 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्रीमती निर्माला सिन्हा ने लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा, “मैं बुजुर्ग होते हुए भी मतदान करूंगी, आप भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करें।” प्रियंका, संजना, रंजना, चंदा जैसी कई महिलाएं भी इस चर्चा में शामिल हुईं और सभी ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।

बोकारो विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीसी विजया जाधव ने शहरी महिला समूह के साथ जागरूकता चर्चा की। मतदान केंद्रों पर सुविधाओं और बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग की जानकारी दी गई।

#Bokaro #VoterAwareness #Elections2024 #WomenEmpowerment #Democracy


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!