Hindi News

बोकारो निवासी युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश यादव ने PM नरेंद्र मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, गिरफ़्तारी की मांग


Bokaro: कोडरमा में आइएनडीआइए की बैठक के दौरान बोकारो निवासी युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की है। इसका वीडियो वायरल हो गया है। जिसके बाद भाजपाई आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करते हुए, अवधेश की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है।

राजद नेता के बिगड़े बोल को लेकर भाजपा के मुख्य सचेतक और बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने अपने ‘X’ अकाउंट में ट्वीट करते हुए लिखा – ‘मानसिक दिवालिया के शिकार को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।’

वहीं झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर वीडियो अपलोड करते हुए आइएनडीआइए (I N D I A) पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है- देखिए इंडी गठबंधन का एजेंडा। बिहार के बालू माफिया सुभाष यादव की गिरफ्तारी के विरोध में चार दिन पहले कोडरमा में इंडी गठबंधन की बैठक में अवधेश ने उपरोक्त विवादित बयान दिया। बाबूलाल ने कहा कि अपनी हार को करीब आते देख ठगबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है। इंडी गठबंधन चाहे जो षड्यंत्र रच ले, मोदी जी के साथ उनका 140 करोड़ का परिवार खड़ा है। निर्वाचन आयोग व झारखंड पुलिस के महानिदेशक इसका संज्ञान लें। प्रधानमंत्री को गोली मारने की बात करने वाले इस अपराधी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाएं।

राजद नेता के नफरती बोल को लेकर झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ठगबंधन के नेता लोकसभा चुनाव में हार को सुनिश्चित मान मोदी से नफरत कर रहे हैं। उनकी हत्या की धमकी दे रहे हैं। वे कितने भी षड्यंत्र रच लें, आएगा तो मोदी ही।

दूसरी तरफ अवधेश ने कहा कि जिसके आदेश से किसानों पर गोली चली है उस पर गोली चलनी चाहिए। हालांकि उन्होंने मोदी का नाम लेने से इन्कार किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!