Hindi News

Bokaro: बैंक खाते की जानकारी एवं ओटीपी किसी को नहीं दें, फर्जी कॉल को लेकर SP बोकारो को शिकायत


Bokaro: जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन ने शनिवार को जिले के सभी बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को काल के माध्यम से किसे के द्वारा बैंक खाते की जानकारी मांगी जा रही है, तो बैंक खाते की जानकारी एवं ओटीपी किसी को नहीं देना की बात कहीं।

जिला निर्वाचन कार्यालय को कुछ बीएलओ द्वारा शिकायत की गई है कि मोबाइल संख्या 9748130857, 7381446188, 7485068908 एवं 89691373504 द्वारा कॉल करके अपने को जिला निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी/कर्मी बताकर पहले निर्वाचन संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी मांगते हैं उसके बाद बीएलओ से उनका आधार/पैन/खाता संख्या,एटीएम नंबर एवं वन टाइप पासवर्ड (ओटीपी) की मांग कर उनके बचत बैंक खाते से राशि की निकासी कर लेते हैं।

मामला प्रकाश में आने के बाद जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन ने तव्रित कार्रवाई करते हुए सभी बीएलओ एवं अन्य सरकारी कर्मियों/आमजनों को भी इस तरह कॉल पर किसी से अपने बैंक विवरणी/ओटीपी साझा नहीं करने की अपील की है।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस तरह किसी भी बीएलओ व आमजन से कोई बैंक/पैन/एटीएम विवरणी/ओटीपी मांग नहीं करता है। उन्होंने मामले में अनुसंधान करते हुए फर्जी कार्य कर रहें उक्त आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक बोकारो से अनुरोध किया है। पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन ने उक्त फर्जी कॉल के नंबर को सेव करते हुए उसे ब्लाक करने एवं उसकी शिकायत अपने नजदीकी थाने एवं वरीय पदाधिकारी से करने को कहा। उन्होंने किसी भी परिस्थिति में वन टाइप पासवर्ड (ओटीपी) साझा नहीं करने को कहा। यह साइबर ठगों का कार्य है, पुलिस जल्द ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करेगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!