Bokaro: जिला पुलिस ने साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर बड़ी करवाई की है। बारी-कोपरेटिव और मनमोहन कोआपरेटिव के आवासों में छापा मार कर कुल 16 लोगो को गिरफतार किया है। गिरफ्तार आरोपी आवास किराये में लेकर साइबर फ्रॉड करते थे। पकड़े गए सभी लोग बिहार के नालंदा, नवादा, जमुई, शेखपुरा सहित अन्य ज़िलों के है। इनमे अधिकतर 18 -30 वर्ष के युवक है। साइबर अपराध से जुड़े दस्तावेजों के आलावा आरोपियों के पास से 100 और 200 के नकली नोट भी बरामद हुआ है।
Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डीएसपी सिटी, कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक को लगातार कई दिनों से ये सूवना मिल रही थी कि बारी कॉपरेटिव के आसपास किराये के घरों में रहकर कुछ बाहरी लोगों के द्वारा साईबर अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। थाना प्रभारी सेक्टर- 12 थाना दुल्ल्ड़ चौड़े के द्वारा उस गुप्त सूचना को अपने स्तर से सत्यापन किया गया तो पाया कि बारी कॉपरेटिव के प्लॉट नं0 119 एवं मनमोहन कॉपरेटिव के प्लॉट नं0-647 में उस तरह के कुछ संदिग्ध लड़कों को देखा गया है।
इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए रविवार को थाना प्रभारी द्वारा के द्वारा एक छामापारी टीम का गठन कर दोनों प्लॉट स्थित मकानों में छापेमारी किया गया। जिसमें बारी कॉपरेटिव प्लॉट संख्या 119 से कुल 05 व्यक्ति तथा मनमोहन कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट नं0- 647 से कुल 11 व्यक्ति पकड़े गए।
इनलोगों के पास साईबर अपराध से संबंधित कई दस्तावेज एवं मोबाईल फोन, नकली नोट, पम्पलेट, ऑफर लेटर इत्यादि कई समान को बरामद किया गया है। पुछताछ में इन सभी के द्वारा बताया गया कि ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक एवं इस्टाग्राम में अपना ऐड/पोस्ट करते हैं तथा जो लोग इस प्रलोभन में आ जाते हैं, उनसे प्रोसेसिंग फिस के नाम पर मोटा रकम की ठगी करते हैं।
साथ ही साथ ऑनलाईन खरीददारी करने वाले लोगों का डाटा प्राप्त कर ये लोग उन्हें लॉटरी जीतने का झाँसा देते हुए उनके पते पर कुरियर के माध्यम से विनर लेटर एवं कूपन भेजते हैं, जिसमें अंकित Helpline no एवं कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड अंकित मिलता है। तब कस्टमर हेल्पलाईन नं० पर संपर्क करते हैं, जो इनके पास लग जाता है, तथा ईनाम के राशि/वाहन के मुताबिक उनसे प्रोसेसिंग फीस और GST के नाम पर मोटी रकम ठग लिया जाता है।
इनसभी पकड़ाये 16 लोगों के द्वारा बताया गया है कि हमारा सरगना सुमित नाम का व्यक्ति है, जो पटना में निवास करता है, उन्हीं के दिशा- निर्देश में हमलोग सारा काम करते हैं। पकड़े गए आरोपी बारी कोपरेटिव में मकान मालिक को कूरियर कंपनी का स्टाफ बता कर मकान किराये पर लिए थे।
पुलिस द्वारा जप्त समान – विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन- 45 पीस, स्पेयर सिम कार्ड- 13 पीस, कूपन कार्ड- लगभग 1300 पीस, विनर लेटर- करीब 3000 पीस, विनर कार्ड और लेटर भरा लिफाफा जिसमें भिन्न-भिन्न पता अंकित करीब 300 पीस, पोस्टल बारकोड- 250 पीस, रबर स्टाम्प एवं मुहर पैड, नकली नोट- 100 रूपये का 50 पीस, 200 रूपये का 15 पीस, खाली लिफाफा – 300 पीस, कस्टमर डिटेल्स- करीब 500 पेज इत्यादि।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम/पता-
1. चंदन कुमार उम्र- करीब 31 वर्ष पे०- ललन प्रसाद सा०- ग्राम- प्यारेपुर थाना- गिरियक जिला- नालंदा (बिहार)
2. विक्रम कुमार उम्र- करीब 18 वर्ष पे०- विरेन्द्र मिस्त्री, सा०- ग्राम- सोनसा थाना- हिसुवा जिला- नवादा (बिहार)
3. निवास कुमार उम्र- करीब 25 वर्ष पे०- संजय सिंह सा०- ग्राम-घोसरावा थाना- गिरियक जिला- नालंदा (बिहार) 4. संदीप कुमार उम्र-करीब 21 वर्ष पे०- मिथलेश प्रसाद सा०- ग्राम- सोनसा थाना- हिसुवा जिला- नवादा (बिहार)
5. विशाल कुमार उम्र-करीब 18 वर्ष पे०- बिनोद पासवान सा०- ग्राम- सोनसा थाना- हिसुवा जिला- नवादा (बिहार)
6. संजय कुमार उम्र-41 वर्ष पे०- स्व० श्रवन सिंह सा०- मैनाचातर थाना- चन्द्रदीप जिला- जमुई (बिहार)
7. कन्हैया कुमार उम्र- 31 वर्ष पे०- बिजेन्द्र सिंह सा०- सनसोहरा थाना+जिला- जमुई (बिहार) 8. रंजीत कुमार उम्र- 36 वर्ष पे०- उपेन्द्र सिंह सा०- सैयदी, थाना- गिरियक जिला- नालंदा (बिहार)
9. प्रवीण कुमार उम्र- 50 वर्ष पे०- इन्द्रदेव सिंह सा०- सैयदी, थाना- गिरियक जिला- नालंदा (बिहार)
10. जितेन्द्र कुमार उम्र- 38 वर्ष पे०- प्रमोद कुमार सा०- सैयदी, थाना- गिरियक जिला- नालंदा (बिहार)
11. ओमप्रकाश कु० पाण्डेय उम्र- 32 वर्ष पे०- सुरेन्द्र पाण्डेय सा०- बस्ती थाना- हरनौत जिला- नालंदा (बिहार)
12. राजेश भारती उम्र- 38 वर्ष पे०- सत्येन्द्र भारती सा०- बस्ती थाना- हरनौत जिला- नालंदा (बिहार)
13. संजीव कुमार उम्र- 40 वर्ष पे०- ब्रह्मदेव सिंह सा०- लोदीपुर थाना- बिंद जिला- नालंदा (बिहार)14. दिलखुश कुमार उम्र- 22 वर्ष पे०- कार्यानन्द सिंह सा०- कुसेढ़ी थाना- बरबिघा, जिला- शेखपुरा (बिहार) 15. पियूष परासर उम्र- 23 वर्ष पे०- मुरारी झा सा०- कुसेढ़ी थाना- बरबिघा, जिला- शेखपुरा (बिहार)
16. जितेन्द्र कुमार उम्र- 30 वर्ष पे०- बिरेन्द्र सिंह सा०- महिसावना थाना- तेतरहाट जिला- लखीसराय (बिहार)
छापामारी दल में शामिल पुलिस बलः-
1. पु०नि० सह थाना प्रभारी दुलड़ चोड़े, सेक्टर- 12 थाना ।
2. पु०अ०नि० ऋषिकेश दुबे, सेक्टर- 12 थाना ।
3. पु०अ०नि० सिकेश कुमार यादव, सेक्टर- 12 थाना ।
4. पु०अ०नि० प्रवीण कुमार गुप्ता, सेक्टर- 12 थाना ।
5. पु०अ०नि० प्रसुन्न आनन्द, सेक्टर- 12 थाना ।
6. स०अ०नि० अखिलेख कुमार, सेक्टर- 12 थाना ।
7. स०अ०नि० रामेश्वर महतो, सेक्टर- 12 थाना ।
8. स०अ०नि० कृष्णा पासवान, सेक्टर- 12 थाना ।
9. स०अ०नि० प्रवीण सांगा, सेक्टर- 12 थाना ।
10. आरक्षी/721 देवेश शुक्ला, सेक्टर- 12 थाना ।
11. आरक्षी/1299 संजय कुमार, सेक्टर- 12 थाना ।
12. आरक्षी/559 भगीरथ महतो, तकनिकी शाखा ।
13. अंगरक्षक हवलदार- मिथिलेश कुमार दुबे, सेक्टर- 12 थाना ।
14. गृहरक्षक चालक / 2133 संजय कुमार सेक्टर- 12 थाना ।
15. गृहरक्षक चालक/1918 अजय कुमार, सेक्टर- 12 थाना ।
16. आरक्षी/643 निर्मल कुमार मिर्धा, सी०सी०टी०एन०एस० सेक्टर- 12 थाना, बोकारो ।
17. स0अ0नि0 सुकरा उराँव, सेक्टर- 12 थाना, बोकारो ।