Bokaro: शहर में बदमाशों का मनोबल गजब का बढ़ा हुआ है। रविवार शाम शहर के सबसे व्यस्तम सिटी सेंटर मार्किट के बीचो-बीच पीएनबी के सामने दो बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने का चेन झपटकर भाग गए। बदमाशों ने इतनी तेजी से चेन खिंचा की 59 वर्षीय मीना देवी वहीं सड़क पर गिर गई और उनके सर पर गहरी चोट लग गई। पीड़िता रिटायर्ड बीएसएल अधिकारी की पत्नी है।
घटना के बाद मीना देवी को बीजीएच कैजुअल्टी ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। सोने की चेन करीब 50 हज़ार रूपये की बताई जा रही है। गौरतलब है कि घटना उस वक़्त हुई जिस समय डीएसपी सिटी बोकारो मॉल के पास पैदल मार्च करते हुए गस्ती कर रहे थे। पुलिस ने घटना को लेकर जाँच शुरू कर दी है। आसपास के संस्थानों का सीसीटीवी खंगाला जायेगा।
पीड़िता के बेटे जिम्मी कुमार ने बताया कि घटना उसके आखो के सामने घटी। वह शाम को अपनी माँ और पत्नी के साथ सिटी सेंटर पैदल जा रहे थे। वह सेक्टर 3 बी के रहनेवाले है। उनकी माँ और पत्नी पीछे चल रही थी और वह थोड़ा आगे चल रहे थे। इसी बीच पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुँचते ही तेजी से काले रंग के पल्सर पर सवार दो बदमाशों ने झपटा मारकर उनकी माँ की चेन ली और भाग गए। इस घटना में उनकी माँ गिर गई और उन्हें चोट आ गई।