Bokaro: सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में अपर नगर आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया की अध्यक्षता में नगर स्तरीय अंतर्विभाग अभिसरण समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मियों, नगर निगम, शिक्षा विभाग, आई सी डी एस, पशुपालन विभाग, डब्लू एच ओ, पी.एस.आई. इण्डिया व पाथ के प्रतिनिधिय उपस्थित रहे।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में सभी संबंधित विभागो के पदाधिकारियों के द्वारा शहर के मलिन बस्तियों को स्वास्थ्य संस्थान एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को चिन्हित करने का निदेश दिया गया।
■ सभी निजी स्वास्थ्य संस्थान के वेस्ट निस्तारण हेतु बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी से अनुबंध की जाँच टीम के द्वारा कराया जाय-
बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया के द्वारा नगर निगम एवं नगर परिषद विभाग से जिस शहरी स्वास्थ्य संस्थान में शौचालय, शुद्ध पेयजल और अन्य कार्य हेतु पानी की सुविधा नही है, वहां इसकी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सूची उपलब्ध कराने को कहा, जिससे इन समस्याओं को दूर किया जा सके।
उच्च क्षमता वाले 20 स्वास्थ्य संस्थानों को परिवार नियोजन के सामग्री की उपलब्धता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास से सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शहर के सभी निजी स्वास्थ्य संस्थान के बॉयोमेडिकल वेस्ट निस्तारण हेतु बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी से अनुबंध की जाँच टीम के द्वारा कराया जाय।
■ टेली मेडिसिन के द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा-
सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले मलिन बस्तियों के लोगो तक स्वस्थ्य सेवाए विभिन्न माध्यम जैसे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पाली क्निनिक व अटल क्लिनिक द्वारा दी जा रही है । उनके द्वारा समीक्षा के दौरान शहरी स्वास्थ्य केन्दों में स्वास्थ्य कर्मी (डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम और पारा मेडिकल स्टाफ) की रिक्त पदो को देखते हुए रोस्टर क्लेरेंस कर इन रिक्तियों को पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों की जांच एवं इलाज कर शहरी क्षेत्र को टीबी मुक्त करने पर कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने एक-एक टीबी मरीजों को गोद ले कर सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया गया और जिन स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ डॉक्टर की अनुपलब्धता है उन संस्थानों के मरीजों को टेली मेडिसिन के द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा ।
सिविल सर्जन के द्वारा निर्देश दिया गया कि शहरी क्षेत्र के टीकाकरण में कम कवरेज वाले क्षेत्र को चिन्हित करते हुए स्पेशल कैम्प आयोजित कर टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। साथ ही UHND के सभी सेवायों को प्रदान करना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी विभागों से सहयोग की अपेक्षा की ताकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों की हर सुविधा बेहतर हो सके।