Crime Hindi News

Bokaro: प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ की बाइक चोरी, 48 घंटे में चोरी-लूट की तीसरी घटना


Bokaro: शहर में चोरो का उत्पात जारी है। बुधवार सवेरे ज़िले के प्रभात अख़बार के ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के आवास से अज्ञात चोरो ने उनकी बाइक चुरा ली। घटना सेक्टर 4 थाना अन्तर्गत 4-G की है। एसपी बोकारो और लोकल थाने को सुचना दी जा चुकी है, पर इस घटना से पत्रकारों में भारी रोष है। बताया जा रहा है पत्रकार यूनियन आज की घटना को लेकर मीटिंग कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेगी।

दिन के उजाले में चोरी
सुनील तिवारी घटना के वक़्त ऊपर अपने घर पर थे और नीचे उनकी हीरो स्प्लेंडर बाइक (2021 Model) खड़ी थी। वह सुबह चार बजे मैं नया मोड़ अखबार के सेंटर गए थे। वहां से लगभग 05 बजे सवेरे लौटे। बाइक घर के नीचे खड़ी कर दिया। बाइक का हैंडल के साथ स्टैंड लॉक भी किया हुआ था। लगभग सात बजे जब वह घर से नीचे उतरे तो बाइक गायब थी। घर के आस-पास खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

दिन के उजाले में बाइक चोरी होना जहां एक तरफ चोरो के बढ़े हुए मनोबल को दर्शाता है, वही पुलिस के चुस्ती पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। बता दें पिछले 48 घंटे में बोकारो टाउनशिप में चोरी और लूट की यह तीसरी घटना है।

सेक्टर 2 निवासी के साथ लूट का असफल प्रयास
इसके पहले सोमवार को सेक्टर 2 डी निवासी अभय कुमार मिश्रा से बाइक सवार चार अपराधी ने चाकू के बल पर लूटपाट का प्रयास किया पर असफल रहे। घटना सेक्टर 2 बकरी बाजार के पास घटी। वह स्टेशन से ऑटो से उतरकर पैदल अपने घर जा रहे थे। अपराधियों को चाकू दिखाते देखे वह जोर-जोर से चिलाने लगे, जिससे घबरा कर अपराधी भाग गए।

बैंक के सामने डिक्की तोड़ रहा था चोर


वहीं मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 4 सिटी सेंटर पंजाब नेशनल बैंक के सामने खड़े मोटरबाइक की डिक्की तोड़कर उसमे रखे 1 लाख दस हज़ार रूपये चोरी करने का प्रयास दो बाइक सवार अपराधियों ने किया। घटना निजी चैनल के पत्रकार दिनेश पांडेय के साथ घटी। चोर डिक्की तोड़ रहे थे तभी उन्होंने देख लिया और हल्ला मचा दिया जिससे वह भाग गए।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!