Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Township: बुलडोज़र फिर हो रहा तैयार, अब इन सेक्टरों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने की हवा


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने जा रहा है। इससे सम्बंधित शुक्रवार को बीएसएल के एस्टेट कोर्ट ने नोटिस निकाल दिया है। इस बार बीएसएल प्रबंधन का रुख सेक्टर 6 मोड़ से लेकर एमजीएम स्कूल और वहां से काली बाड़ी होते हुए सेक्टर 11 जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने का है।

Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बीएसएल ने इस अभियान को चलाने के लिये जिला प्रसाशन से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मांग की थी। अनुमंडल पदाधिकारी, चास द्वारा विधि व्यवस्था संधारणार्थ हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है। अनधिकृत स्थल को खाली कराने का कार्य दिनांक 16.01.24 से प्रारम्भ होगा। इस बार बीएसएल प्रबंधन अतिक्रमण हटाने के अभियान में जेसीबी के साथ प्रोक्लेन का इस्तेमाल करेगा।

इसके पहले भी दिए जा चुके है कई बार नोटिस, पर हटा नहीं
बीएसएल प्रबंधन अक्सर इस तरह का नोटिस देता रहता है पर हर बार अतिक्रमण नहीं हटता है। इसके पहले भी दो-तीन बार सिटी सेंटर के गुमटियों को हटाने का नोटिस बीएसएल का सम्पदा न्यायलय दे चूका है। माइकिंग से घोषणा भी करा चूका है। पर इन सब के बावजूद अतिक्रमण अभियान नहीं चला।

शहर में बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होना सबसे बड़ा मुद्दा है। उसके लिए अवैध बूचड़खानो को सेक्टर 12 मोड़ से हटाना है। पर बीएसएल उस तरफ न देखकर इधर देख रही है। सड़क किनारे कई वर्षो से बसे खटालो और घरो को हटाने का यह अतिक्रमण अभियान शुरू होगा भी की नहीं, या फिर ढिंढोरा पिट कर ख़त्म हो जायेगा यह तो आने वाला वक़्त बताएगा।

सेक्टर 4 F में बन रहे बॉउंड्रीवाल को नुक्सान पहुंचने का कही रिएक्शन तो नहीं ?
कुछ दिनों पहले सेक्टर 4 F में बन रहे बॉउंड्रीवॉल को अज्ञात लोगो ने नुक्सान पहुंचाया था। जिसके बाद बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन उग्र हो गया। अधिकारियो ने उस जगह विरोध प्रदर्शन भी किया था। बताया जा रहा है कि उसके अगले दिन बीएसएल के एस्टेट कोर्ट ने पत्र देकर एसडीओ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिए सहयोग मांगा। जो मिल गया।

अतिक्रमण हटने के बाद की तस्वीर

इसके पहले भी बीजीएच के बगल के बस्ती वालो ने बीएसएल नगर प्रसाशन के जीएम ए के सिंह के टीम पर पथराव किया था। जिसके बाद बीएसएल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोगो पर FIR किया और फिर रोड से सटे 70 घरो को अतिक्रमण बताते हुए डहा दिया।

BSL द्वारा जारी की गई नोटिस
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन ने बताया कि ‘सम्पदा न्यायालय, बोकारो स्टील सिटी द्वारा पारित आदेशों के आलोक में बोकारो स्टील सिटी, सेक्टर-06 से M.G.M SCHOOL, एवं M.G.M SCHOOL से काली बाड़ी होते हुए सेक्टर -11 तक सड़क के दोनों तरफ अवस्थित सभी अवैध कबजाधारियों को खाली कराने के संदर्भ में बेदखली आदेश (Eviction / Demolition Orders) पारित किए जा चुके हैं।

अत: सभी अनधिकृत दखलकारों को पुन: सूचित किया जाता हा कि अवैध कच्चा- पक्का झुग्गी-झोपड़ी, गुमटी, दुकान एवं किसी भी तरह का अवैध निर्माण हटा लें तथा उपरोक्त अनधिकृत स्थल, भूखण्ड अतिशीघ्र खाली कर दें, अन्यथा इन्हें बेदखली प्रक्रिया के तहत हटा दिया जाएगा और किसी भी तरह की क्षति के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. इन अनधिकृत स्थल / भूखण्ड को खाली कराने का कार्य दिनांक 16.01.24 से प्रारम्भ होगा.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!