Bokaro: ज़िले के तेनुघाट डैम स्थित पिकनिक स्थल पर सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के गहरे निशान पाए गए, जिससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को यहां लाकर फेंक दिया गया। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों की नजर सबसे पहले शव पर पड़ी। स्थिति समझते ही उन्होंने तुरंत तेनुघाट पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही तेनुघाट ओपी प्रभारी भजन लाल महतो पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। शव को तेनुघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक के सिर व चेहरे पर लगे गहरे घावों से उसकी मृत्यु हुई है।

पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर किसी को मृतक की पहचान हो तो वह तुरंत ओपी थाना से संपर्क करें ताकि मामले का खुलासा हो सके।

