Bokaro: सेक्टर-4 थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम (Tanishq Jewelry Showroom) में शुक्रवार शाम लूट की कोशिश कर्मियों और सुरक्षा गार्ड की सतर्कता से नाकाम हो गई। करीब सात की संख्या में हथियारबंद बदमाश तीन मोटरसाइकिलों से पहुंचे थे। अलार्म बजते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के समय शोरूम में लगभग एक दर्जन ग्राहक मौजूद थे, जो हथियार देखकर सहम गए।
अलार्म बज गया और
मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी आलोक रंजन ने बताया कि “घटना शाम करीब 4 बजे की है। बदमाश डकैती की नीयत से शोरूम में घुसे थे, लेकिन स्टाफ को संदेह होने पर अलार्म बजा दिया गया, जिससे अपराधी भाग निकले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाले जा रहे हैं। See Video–
खाकी वर्दी में थे लुटेरे
डीएसपी ने बताया कि “आरोपियों में से दो खाकी वर्दी में थे। शोरूम में प्रवेश करते ही उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए सुरक्षा ऑडिट करने की बात कही और सीसीटीवी व अन्य व्यवस्थाओं की जांच का हवाला दिया। उनके व्यवहार से काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों को शक हुआ। स्टाफ ने थानेदार से पुष्टि के बाद ही ऑडिट की अनुमति देने की बात कही। इसी दौरान पांच अन्य लोग शोरूम में घुसने लगे, जिनमें दो ने मास्क पहन रखे थे। गार्ड द्वारा रोकने पर धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद अलार्म बजा दिया गया।”

हम बुरी तरह दर गए थे
घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक ग्राहक ने बताया कि बदमाशों के हथियार निकालते ही वे बुरी तरह डर गए और हाथ ऊपर कर लिए थे। तभी अलार्म बजा और सभी लुटेरे भाग खड़े हुए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

