Bokaro: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-9 बी में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक मकान के बाहरी कमरे (आउटहाउस) से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए गए। मृतकों में पति-पत्नी के साथ दो वर्षीय मासूम बच्चा भी शामिल है। पति और पत्नी के शव फंदे से लटके हुए पाए गए, जबकि बच्चे का शव कमरे के भीतर मिला।

मृतकों की पहचान कुंदन कुमार तिवारी, उनकी पत्नी रेखा कुमारी और दो वर्षीय पुत्र रेयांश कुमार के रूप में की गई है। कुंदन कुमार तिवारी बिहार के बांका जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी, जिसके बाद हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दंपती ने पहले अपने मासूम बच्चे की हत्या की और उसके बाद एक-एक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, मौत के सही कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इलाके में इस घटना को लेकर दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह का बयान- “घटना की पुष्टि की जाती है। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रथम दृष्टया कर्ज से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”


