Bokaro: पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के मानटांड में रविवार देर रात 32 वर्षीय ईंट भट्ठा संचालक सुमित कुमार की कथित रूप से पीट-पीटकर और गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेलीडीह मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-23 को घंटों तक जाम कर दिया। इसके कारण रामगढ़, बोकारो, धनबाद और पुरुलिया की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
पुलिस ने भीड़ को समझाकर खुलवाया जाम
घटना की सूचना मिलते ही पिंड्राजोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।
चार हमलावरों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम
सुमित कुमार के परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान चार अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। दो हमलावर अंदर घुसकर सुमित को पीटने लगे, जबकि दो बाहर खड़े रहे। बीच-बचाव करने आए परिवार के अन्य लोगों पर भी हमला किया गया।
पूर्व मुखिया ने की निंदा, दी आंदोलन की चेतावनी
सोनाबाद पंचायत की पूर्व मुखिया रेखा देवी ने इस नृशंस हत्या की तीखी निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई और सुमित का तौलिया से गला घोंटकर मारा गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो पंचायत स्तर पर बड़ा आंदोलन होगा।