Bokaro: जिस दुंदीबाग़ बाजार के सड़क निर्माण को लेकर कुछ महीनो पहले राजनीति गर्म थी। नेतागण क्रेडिट लेने की होड़ में थे। उसी दुंदीबाग बाजार के प्रस्तावित सड़क निर्माण पर ग्रहण लगने की आशंका है। बता दें, 25 एकड़ में फैले दुंदीबाद बाजार में लगभग हर राज्य से फल व सब्जी की आपूर्ति होती है। यह बोकारो का सबसे बड़ा बाजार है।
Click here to join in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सड़क निर्माण के पहले बीएसएल के महाप्रबंधक एके सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर सड़क निर्माण प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में ए के सिंह ने जिक्र किया है कि बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा दुंदीबाद अतिक्रमण के विरूद्ध 2011 में संपदा न्यायालय बोकारो की ओर से बेदखली का आदेश पारित किया जा चुका है। जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त पुलिस बल व दंडाधिकारी उपलब्ध कराने पर इसे खाली किया जाना है।
कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, श्रवण कुमार ने कहा कि बीएसएल से पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई होगी। वर्तमान में सड़क निर्माण की प्रक्रिया को स्थगित कर दी गयी है।
बोकारो विधायक की पहल पर हो रहा था सड़क निर्माण
दुंदीबाग़ बाजार में जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत सड़क निर्माण प्रस्तावित है। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल सड़क निर्माण करेगी। सड़क निर्माण 84.699 लाख रुपये की लागत से होगी। बोकारो विधायक बिरंची नारायण की पहल पर सड़क निर्माण संबंध में विभागीय अधिसूचना जारी की गयी थी। वर्तमान में दुदीबाद बाजार का सड़क दयनीय स्थिति में है।
चाहे बाजार का कोई भी कोना हो, सड़क टूटी हुई ही है। बाजार के मुख्य सड़क की स्थिति बद से बदतर है। यहां वाहन से तो दूर पैदल चलना भी दूभर ही लगता है। बाजार के लोग सड़क निर्माण की मांग लंबे अरसे से कर रहे हैं। खराब सड़क की वजह से ना सिर्फ दुकानदारों को बल्कि ग्राहक को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।