Bokaro: बालीडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया। पप्पू तिवारी नामक आरोपी को गिरफ्तार कर स्कूटी, गांजा के पुड़िया, और नकदी जब्त की गई। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि बालीडीह थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बालीडीह मोड़ के पास पप्पू तिवारी स्कूटी में गांजा रखकर अलग-अलग जगहों पर बेच रहा है। इस सूचना को वरीय अधिकारियों को बताया गया और सत्यापन एवं छापेमारी के लिए बोकारो के पुलिस उपाधीक्षक (मु०) अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
छापेमारी में गांजा और अन्य सामान बरामद
छापेमारी दल ने बालीडीह मोड़ स्थित दूबे पेट्रोल पंप के पास पहुँचकर एक काले रंग की स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नं. BR29AC-2423) की तलाशी ली। स्कूटी की डिक्की से प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा और अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने पप्पू तिवारी के खिलाफ बालीडीह थाना में कांड संख्या 308/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B) (II) A के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरामद सामानों की सूची
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 175 ग्राम वजन के 70 पुड़िया गांजा, 8 गांजा भरे सिगरेट, स्कूटी, एक बंडल छोटे-छोटे प्लास्टिक पैकेट, और गांजा बेचने से प्राप्त 620 रुपये जब्त किए।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
इस छापेमारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक अनिमेष कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, पु०अ०नि० अजय कुमार राय, वीरमणि कुमार, अभिषेक कुमार रंजन, शशिकांत ठाकुर और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।