Bokaro: सावन की पहली सोमवारी को बोकारो में एक महिला को उस समय चेन स्नैचिंग का शिकार होना पड़ा जब वह भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए मंदिर जा रही थी। सदर अस्पताल में काउंसलर नीरा सिंह सेक्टर 3D स्थित शिव मंदिर के पास पहुंची ही थीं कि बाइक सवार दो युवकों ने उनकी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। घटना दिन के उजाले में हुई जब सड़कों पर आम लोगों की आवाजाही जारी थी।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा:
घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि उन्हें पहले से लग रहा था कि कोई उनका पीछा कर रहा है। एसपी हरविंदर सिंह ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस पर सवाल:
दिनदहाड़े हुई इस घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ी है, खासकर धार्मिक आयोजनों के दौरान।