Bokaro: शहर के सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर से सटे हुए चारदीवारी के पास खड़ी एक कार में आग लग गई. आग की लपटे काफी ऊंची उठ रही थी. घटना सोमवार शाम लगभग 7:15 बजे की है. आग लगने के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबूू पाया.
घटना के वक्त जगन्नाथ मंदिर के सामने वाले रास्ते से जा रहे लोगों ने बोकारो फायर स्टेशन को फोन कर सूचना दी. बताया जा रहा है कि चारदीवारी से सटाकर किसी ने अपनी फोर्ड गाड़ी पार्क की थी. जिस जगह गाड़ी पार्क की गई थी. थोड़ी देर पहले उसी जगह पर ठंड से राहत पाने के लिए कुछ युवकों ने आग लगाया था. आग के धीमे पड़ते ही वह लोग चले गए. पर लकड़ी में आग सुलगती रही.
कयास लगाया जा रहा है कि शायद उसी सुलगती आग के ऊपर गाड़ी पार्क होने से यह घटना घटी. गाड़ी के अगले हिस्से में आग सबसे पहले लगी जो धीरे-धीरे कार में फैल गई. बोकारो फायर स्टेशन से प्रधान अग्नि चालक एतवा उरांव और फायरमैन मोहम्मद कादिर परवेज एवं प्रदीप केरकेट्टा की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार में लगी आग को बुझाया. Video:
फायर कर्मियों ने बताया कि गाड़ी का मालिक मौके पर नहीं था. गाड़ी में आग कैसी लगी इस पर जांच चल रही है. गाड़ी मालिक से लिखित कंप्लेन अभी तक नहीं मिला है. गाड़ी मालिक कौन है इसका भी पता लगाया जा रहा है.
कार में लगी आग को देखने के लिए मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए थे.