Bokaro: जिले में शांतिपूर्ण तरीके से ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार संपन्न हुआ। लोगों ने उल्लास के साथ त्योहार मनाकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। बड़ी संख्या में लोगों ने मस्जिद में नमाज पढ़ी।
सुबह से ही मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान एक-दूसरे के गले मिल बकरीद की बधाई दी गई। मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने कुर्बानी दी।
इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक संवेदनशील स्थान एवं मस्जिद में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे। नमाज अदा करने आए लोगों का कहना है कि हम लोग भाईचारे का संदेश देने का काम कर रहे हैं, ताकि सभी लोग आपस में एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध बनाए रखें और खुशी-खुशी इस तरह के त्यौहारों को मनाते रहें।
दिनभर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। सादे लिबास में भी पुलिस शहर में घूमते रही। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए भी विशेष टीम निगरानी करती रही। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर उपायुक्त, कुलदीप चौधरी एवं एसपी, चंदन झा स्वयं सक्रिय रहकर मानिटरिंग कर सूचना लेते रहे। दिन भर अधिकारी मुस्तैद रहे।