Bokaro: नौ दिनों बाद शहर के चर्चित शंकर रवानी हत्याकांड का खुलासा शनिवार को बोकारो पुलिस ने कर दिया। पुलिस के अनुसार हत्याकांड में शामिल ठेकेदार राजू दुबे, ढाबा मालिक अशोक सम्राट सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के कन्फेशन के आधार पर पुलिस ने बताया कि शंकर रवानी की हत्या बीएसएल के ऐश पौंड के ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर हुई है। मृतक शंकर रवानी और गिरफ्तार राजू दुबे प्रतिद्वंदी थे। घटना में इस्तेमाल किए गए अपाचे मोटरसाइकिल, शेव्रले बीट कार और स्कॉर्पियो और कई मोबाइल की बरामदगी पुलिस ने की है।
गिरफ्तार राजू दुबे और अशोक सम्राट पर पहले से चार मुकदमे चल रहे हैं, वहीं मृतक शंकर रवानी पर छह मुकदमे दर्ज थे। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में मृतक शंकर रवानी को जिला बदर किया गया था।
हरला थाना में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों ने घटना का पूरा कैनवस तैयार किया था। घटना में शामिल शूटरों की पुलिस तलाश कर रही है। उन पर बिहार में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
बता दे 18 जुलाई को हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के पास वॉशिंग सेंटर में शंकर रवानी की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। घटना के बाद बहुत बवाल मचा था। स्थानीय लोगों ने नया मोड़ और उकरीद मोड़ को कई घंटे जाम रखा था। घटना को लेकर सांसद ढुल्लू महतो ने एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश से फोन पर अभद्रता से बात की थी, जिसका काफी विरोध हुआ था।