Bokaro: इस वर्ष पूजा समितियों के बीच स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए चास नगर निगम क्षेत्र की 26 पूजा पंडालों को चिह्नित किया गया है. नगर निगम को ओर से गठित कमेटी चिह्नित पूजा पंडालों का निरीक्षण करेगी.
इस प्रतियोगिता में सभी तय किये गये मानकों पर खरा उतरने वाली पांच पूजा समितियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार सहित दो सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे.
नगर निगम ने दुर्गा पूजा पंडालों के बीच प्रतियोगिता के लिए जो मानक तय किये गये हैं – उनमें स्वच्छता का जागरूकता संदेश, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने भक्तिमय माहौल बनाने के लिए पंडालों के आसपास अश्लील गाने नहीं बजाने, कम साउंड में भक्ति गीत बजाने वाले सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पंडालों का निर्माण, पंडालों तक सुलभ पहुँच मार्ग, बिजली का वैध कनेक्शन, पूजा पंडालों में अग्निशमन विभाग से प्राप्त अनापत्ति सहित 15 मानक की स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता के लिए तय किया गया है.