Hindi News

Bokaro: चंदनक्यारी में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम अलर्ट


Bokaro: ज़िले के चंदनक्यारी प्रखंड अन्तर्गत बरमसिया ओपी के झालबरदा पंचायत स्थित डूंगरीटांड़ स्थित जंगल में ग्रामीणों को तेंदुआ दिखा। जिसके बाद ग्रामीण दहशत में है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने रविवार को बरमसिया ओपी पुलिस को दिया। पुलिस जंगल के आसपास के गावों में पहुंचकर ग्रामीणों को सचेत रहने की अपील कर रही है।

ओपी प्रभारी चंचल कुमार ने वन विभाग को जंगल में तेंदुआ निकलने की सूचना दी है। सूचना मिलते ही बोकारो जिले के डीएफओ रजनीश कुमार के निर्देश पर वन विभाग की एक टीम वनपाल सह वनरक्षी दुर्योधन महतो, किरण कुमारी वनरक्षी, चंदीचरण महतो एवं अन्य वन कर्मियों सोमवार तेंदुआ को पकड़ने के लिए झालबरदा पंचायत के डुंगरीटांड जंगल पहुंचे।

उन्होंने आसपास के अन्य जंगलो में छानबीन की। लेकिन तेंदूआ दिखाई नहीं दिया। वहीं दुर्योधन महतो ने कहा कि डुगरीटांड़ जंगल में ग्रामीणों को तेंदूआ दिखाई देने की सूचना मिली हैं। इसी को लेकर जंगल में छानबीन कर इस आसपास इलाके के ग्रामीणों को बेवजह जंगल नहीं आने का आग्रह कर रहे हैं।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!