Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के आदेश पर अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र चास के विभिन्न वार्डों में मानसून को देखते बड़े-छोटे नालियों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।मानसून के पूर्व बड़े-छोटे नालियों की साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर होगा। ताकि मानसून के मौसम में जल जमाव की समस्या से शहरवासियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
अपर नगर आयुक्त चास ने आगामी 15 जून 2024 तक शहर के सभी बड़े-छोटे नालियों की साफ-सफाई के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। संबंधित नालों की साफ सफाई के लिए कर्मियों एवं सुपरवाइजरों को निगरानी के लिए टैग किया गया है।
जानकारी हो कि, पिछले दिनों उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने पत्र जारी कर नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरो, सभी बीडीओ-सीओ को मानसून से पूर्व जल जमाव की स्थिति से निपटने को लेकर क्षेत्र अंतर्गत बड़े छोटे नालियों की साफ सफाई का आदेश दिया था। इसी क्रम में नगर निगम चास द्वारा क्षेत्र अंतर्गत बड़े-छोटे नालियों की साफ-सफाई का अभियान शुरू किया गया।