Bokaro: सेक्टर 12 थाना अंतर्गत बाड़ी कोआपरेटिव के प्लॉट नंबर 39 स्थित एक आवास को चोरों ने निशाना बनाया और पांच लाख रुपये की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गये। घटना उस समय हुई जब डॉ. श्रीनाथ और उनका परिवार अपने घर पर ताला लगाकर रांची में अपने रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे। शहर में बंद घरो को चोर निशाना बना रहे है।
चंदनक्यारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. श्रीनाथ ने घटना की सूचना सेक्टर 12 थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी दुल्ल्ड़ चौड़े ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है, सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से दिख रहा है कि दो चोर अपने चेहरे को ढंक कर दीवार फांद रहे है। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
डॉ. श्रीनाथ ने कहा “लगभग 2:30 बजे, मैंने मोबाइल फोन के माध्यम से अपने घर के सीसीटीवी को देखा और पाया की लाइट जाली हुई है। कुछ संदिग्ध गतिविधियां है। चिंतित होकर, मैंने तुरंत अपने पड़ोसी रवि कुमार सिंह से फोन पर संपर्क किया और सीसीटीवी में जो कुछ देखा, उसके बारे में बताया। रवि ने तेजी से शोर मचाया और मेरे घर पहुंचे तो उभे कुछ लोग घटनास्थल से भागते दिखे”।
इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और जांच करने पर पता चला कि कुल चार ताले टूटे हुए थे। चोरों ने कमरे की अलमारी और लॉकर का ताला भी तोड़ दिया और उसमें रखी नकदी और जेवर चुरा ले गए। कमरे में सामान बिखरा पड़ा है।