Hindi News Politics

बोकारो कांग्रेस: अतिक्रमण हटाने से पहले बसायें, ऐसे किसी दुकानदार को नहीं छू सकते.. नहीं तो..


Bokaro: एक तरफ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंद महीने में बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान चालू करने का एलान कर दिया है, डीजीसीए की टीम निरीक्षण करने कभी भी आ सकती है, वहीं दूसरी तरफ जिला कांग्रेस ने बूचड़खाना हटाने का विरोध करना शुरू कर दिया है।

Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

राज्य में झामुमो-कांग्रेस की सरकार है, और कांग्रेस नेताओ द्वारा फ्रंट पर आकर अतिक्रमण हटाने का विरोध करना एयरपोर्ट के जल्द चालू होने पर ग्रहण लगा सकता है। यही नहीं बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा  शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर की जा रही कार्रवाई पर भी असर डाल सकता है। Video नीचे

कांग्रेस जिलाअध्यक्ष उमेश गुप्ता ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान यह कहा है कि एयरपोर्ट को लेकर अतिक्रमण नहीं हटेगा। हटाने के पहले सभी दुकानों को बसाना होगा। उमेश गुप्ता दुंदीबाग़ दुकानदार फेडरेशन के अध्यक्ष भी है। उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण को सीधे-सीधे बोकारो विधायक बिरंची नारायण का निजी स्वार्थ बताया। गुप्ता ने कहा की विधायक जी के खुलने वाले अस्पताल के लिए यह एयरपोर्ट बनाया जा रहा है।

अतिक्रमण हटाने के पहले विधायक बिरंची नारायण उन दुकानदारों को बसायें, नहीं तो उनको हटाना संभव नहीं होगा।

सुनिए वीडियो में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अतिक्रमण, बोकारो एयरपोर्ट और विधायक को लेकर क्या कहा :


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!