Bokaro: शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। बोकारो सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3डी में मंगलवार देर रात फिर चोरी की घटना घटी है। इस बार चोरों ने कांग्रेस की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष रीता सिंह के आवास को ही निशाना बनाया और लाखों की चोरी की।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त रीता सिंह अपनी बेटी के पास बेंगलुरु में थीं, जबकि घर में केवल उनके पति उपेंद्र सिंह मौजूद थे। शाम करीब छह बजे वे घर में ताला लगाकर सेक्टर 4 स्थित अपने भाई के घर चले गए। जब वे देर रात वापस लौटे तो मुख्य दरवाजा खुला मिला और अलमीरा से कीमती जेवरात और नकदी गायब थे। शुरुआती अनुमान के अनुसार चोरी की रकम 35 से 40 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। See Video-
पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में चौंकाने वाले दृश्य सामने आए हैं। फुटेज में तीन से चार बाइक पर सवार 10 से 12 युवक गली में घूमते नजर आए, जिनमें से दो युवक सीधे घर के भीतर जाते दिखाई दिए। बताया गया कि पूरी वारदात महज 15 मिनट में अंजाम दे दी गई।घटना के बाद रीता सिंह ने बोकारो में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वहीं सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।


