Bokaro: शनिवार को डीसी कुलदीप चौधरी एवं डीडीसी कीर्तीश्री जी. ने चास प्रखंड सह अंचल कार्यालय समीप स्थित कला सांस्कृतिक भवन का जायाजा लिया। मौके पर तकनीकी टीम भी उपस्थित थी। डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने क्रमवार कला सांस्कृतिक भवन सभागार का जायाजा लिया। सभागार में प्रवेश -निकासी द्वार ,मंच/फ्लोर/कमरों आदि को देखा।
भवन-सभागार के कायाकल्प करने को लेकर तकनीकी टीम को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। सभागार के फ्लोर पर टाइल्स,कुर्सियां,रंग – रोहन आदि का कार्य करने की बात कहीं। डीसी ने तकनीकी टीम को होने वाले कार्य को लेकर प्राकल्लन तैयार कर जल्द समर्पित करने का निर्देश दिया।
वहीं, परिसर स्थित विवाह मंडप का भी जायजा लिया। डीसी ने भवन के जीर्णोद्धार को लेकर राशि आवंटन के लिए भवन प्रमंडल को प्रस्ताव भेजने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
उधर, डीडीसी श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने आरसेटी भवन का भी जायजा लिया। आरसेटी प्रशिक्षकों द्वारा पेयजल समस्या की बात कहीं। वहीं, परिसर में खाली पड़ी जमीन को खेल का मैदान को लेकर तैयार करने की बात रखी। जिस पर डीडीसी ने तकनीकी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिया।
इस दौरान आरसेटी में ब्यूटीशियन/ब्यूटी पार्लर का चल रहे प्रशिक्षण सत्र का भी डीडीसी ने जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों से प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा की। प्रशिक्षण में क्या सिखा और प्रशिक्षण प्राप्त कर क्या करना है आदि की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का भी किया निरीक्षण
डीसी श्री कुलदीप चौधरी एवं डीडीसी श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने प्रखंड परिसर समीप संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का निरीक्षण किया। डीसी ने केंद्र संचालन कर रहे तेजस्वी महिला मंडल के प्रतिनिधि से कितने लोगों ने भोजन किया उसकी जानकारी ली। दोपहर 1.40 बजे तक ही भोजन समाप्त होने पर डीसी ने नाराजगी जताई। उन्होंने बीडीओ चास को इस बाबत निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चास श्री मिथिलेश कुमार,अंचलाधिकारी श्री दीलीप कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत प्रखंड/अंचल कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।