Hindi News Uncategorized

नीति आयोग के सभी आयामों में बोकारो जिला कर रहा बेहतर, इसे आगे भी रखें जारी: अपर सचिव


Bokaro: अपर सचिव, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार सह नीति आयोग की जिला प्रभारी नीधी खरे ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ नीति आयोग के तहत निर्धारित विभिन्न आयामों स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आधारभूत संरचना आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।

अपर सचिव ने बाल विवाह को रोकने के लिए योजनाबद्ध पहल करने को कहा। उन्होंने कहा कि कौन से क्षेत्र हैं जहां ऐसे मामले हो रहें हैं उसकी मैपिंग करें। इस दिशा में सकारात्मक पहल करें । अपर सचिव, भारत सरकार निधि खरे ने समाज मे व्याप्त अन्य कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डायन प्रथा व अन्य कुरीतियां जैसी अफवाहें समाज को आगे बढ़ने नही देती इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है।

अपर सचिव महोदया ने कुपोषण को एक बड़ी समस्या बताया। इस पर गंभीरता से काम भी हो रहा है, लेकिन अपेक्षित प्रगति नहीं दिख रहा है। उन्होंने इसके पीछे के कारणों पर ध्यान देते हुए कार्य करने को प्रशासन को कहा । उन्होंने बाल विवाह, बच्चे के लिए तैयार नहीं होने, दो बच्चों के बीच अंतर नहीं होना प्रमुख है। अपर सचिव महोदया ने इस दिशा में काम करने पर बल देने को कहा ।

अपर सचिव महोदया ने नई सोच, नई पहल के साथ टीम को आगे बढ़ने को कहा । कहा कि बोकारो जिला नीति आयोग के सभी आयामों में बेहतर कर रहा है। इसे आगे भी जारी रखें।

पूरे देश को आक्सीजन सप्लाई के लिए किया धन्यवाद
अपर सचिव महोदया ने बोकारो जिले द्वारा कोविड काल में पूरे देश को आक्सीजन की आपूर्ति को लेकर धन्यवाद जताया। जिला प्रशासन ने कोविड के तीसरे लहर को लेकर की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार,एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

सेक्टर 5 ग्राउंड स्तिथ कोविड हास्पिटल – प्लास मार्ट का किया निरीक्षण
अपर सचिव ने बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 5 स्थित कोविड हास्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। वहीं, सदर अस्पताल समीप जेएसएलपीएस द्वारा संचालित प्लास मार्ट का भी अपर सचिव द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने महिलाओं के स्वनिर्भर पर प्रशन्नता व्यक्त किया।

सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत खेती को देखा
अपर सचिव ने पेटरवार प्रखंड के लुगाया गांव में सूचना सिंचाई योजना के तहत हो रही खेती कार्य को देखा। उन्होंने महिला किसान से फसल उत्पादन व उससे होने वाले फायदे के संबंध में जानकारी ली। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,एसडीओ बेरमो अनंत कुमार, बीडीओ पेटरवार शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

One thought on “नीति आयोग के सभी आयामों में बोकारो जिला कर रहा बेहतर, इसे आगे भी रखें जारी: अपर सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!