Hindi News

Bokaro: झुमरा पहाड़ पर बसे गावों में हाथियों ने मचाया उत्पात, घरों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में दहशत


Bokaro: इन दिनों हाथियों का झुण्ड झुमरा पहाड़ के जंगलो में विचरण कर रहा है। जिससे गांव वालो में दहशत का माहौल है। झारखण्ड के बोकारो ज़िले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतो में हाथियों ने उत्पात मचाया है। खेतो में फसलों को नुकसान पहुँचाने के अलावा, मकानों के खिड़की-दरवाजे तक हाथियों ने अनाज कि तलाश में तोड़ डाले। झुंड में लगभग 25 हाथी है। जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।

बीती रात झुमरा पहाड़ के बलथरवा गांव में घुसकर हाथियों के झुण्ड ने घरो को नुक्सान पहुंचाया और अंदर रखा अनाज खा गए। एहि नहीं हाथियों ने खेतो में लगी सब्जियां को खाकर तहस-नहस कर दिया। गांव वाले पूरी रात जागकर बिताये। गांव के रहनेवाले बुधन महतो ने बताया कि पुरे बलथरवा गांव में डर का माहौल है।

इन दिनों हाथियों के उत्पात से गोमिया के लोग बेहद परेशान है। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात हाथियों के झुण्ड ने सियारी पंचायत के धमधारवा टोला पहुंचकर उत्पात मचाया था। गांव वालो को रात जागकर गुजारनी पड़ी थी।

शनिचरवा मांझी ने बताया कि हाथियों ने उसके घर में रखा 30 किलो चावल खा गये। हाथियों ने घर की शीट, दरवाजा, कुर्सी, खटिया आदि तोड़ दिये। सुरजन मांझी के घर का दरवाजा व दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां भी लगभग 100 किलो धान, 30 किलो मकई खा गये और आलू की फसल बरबाद कर दी।

सुरेश सोरेन की आलू, बीराजी सोरेन की अरहर, लाल चांद सोरेन की आलू की फसल भी तहस-नहस कर दी। युवाओं के प्रयास से सुबह तीन बजे ढोल बजाकर हाथियों को गांव से खदेड़ा जा सका। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा की मांग कर रहे है।

इससे पहले नरकी खुर्द में जंगली हाथियों ने रात भर उत्पात मचाया। कई घरों के दरवाजे एवं खिड़कियों को तोड़ दिया। हाथियों ने आलू की फसलों को भी रौंद दिया। वहीं डरे सहमे लोग भागकर सड़क के किनारे आ गए। और जो घर से बाहर नहीं निकल सके वे दुबके रहे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!