Crime Hindi News

Bokaro: लगातार हो रही बाइक चोरी से राहत की उम्मीद, चार लोग पकड़ाए, 6 बाइक बरामद


Bokaro: कई दिनों से बाइक चोरों के पीछे लगी बोकारो पुलिस को गुरुवार को सफलता मिली. कुल चार अभियुक्त पकड़े गए है. उनके पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. उम्मीद है कि शहर में धड़ल्ले से हो रही बाइक चोरी से आमजनों को राहत मिलेगी.

बाइक चोरी रोकने के लिए एसपी चंदन कुमार झा ने डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई थी. पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद बाइक चोरी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है.

बता दें, जिले के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ बोकारो शहर से करीब-करीब हर दिन बाइक चोरी हो रही थी. इससे बोकारो की जनता काफी परेशान थी. बोकारो पुलिस की किरकिरी भी हो रही थी.

बताया जा रहा है कि हरला थाना में मोटरसाईकिल चोरी की प्रतिवेदित घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक, नगर, बोकारो के दिशा निर्देशन में गठित टीम द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए चोरी गई मोटरसाईकिल की बरामदगी सहित चोरों को गिरफ्तार किया है।

मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मियों का अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाईकिल चोरी कर धनबाद में बेचने की बात स्वीकार किये है। साथ ही निशानदेही पर बोकारो के विभिन्न थाना से चोरी गये 06 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। जिसमें तीन मोटरसाईकिल धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र से तथा तीन सेक्टर-06 थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि इस चोरी के रैकेट में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम :

1. अंकित अविनाश लकड़ा, उम्र करीब 18 वर्ष, पिता- राजेश लकड़ा, पता सेक्टर-06/बी, आवास संख्या-3109, थाना सेक्टर- 06, जिला-बोकारो।

2. भोला राम उर्फ भोला, उम्र करीब 18 वर्ष, पिता अजय राम, पता सेक्टर- 06/ सी, आवास संख्या-2073, थाना सेक्टर- 06, जिला-बोकारो।

3. रौनक सागर, उम्र करीब 18 वर्ष, पिता- जितेन्द्र उर्फ भुटू सागर, पता सेक्टर- 06 / सी, आवास संख्या – 2073, थाना सेक्टर- 06, जिला-बोकारो।

04. संदीप कुमार यादव, पिता जय प्रकाश यादव, पता फुलारटाँड, आशाकुट्टी खटाल, थाना मधुबन, जिला-धनबाद।

सहयोगी : – (1) शशि (2) राज राम, पिता-जगदीश राम (3) हीरा यादव (4) सचिन यादव एंव (5) जट्टा उर्फ अविनाश भैया ।

बरामद मोटरसाईकिल :

01 हरला थाना कांड संख्या-191 / 2022, दिनांक 21.08.2022, धारा-379 भावद०वि० के वादी गनु राम महतो, पिता स्व० लाडु राम महतो, ग्राम रानीपोखर, पुरनाटॉड, थाना हरला, जिला-बोकारो

की चोरी गई पैशन प्रो० मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं0-JH09AA-1387

02. काला रंग का मॉडिफाई किया हुआ स्पलेण्डर मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं0-JHO9C-0689

03 काला रंग का हिरो होण्डा स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं०- JHO9E-3121

04 बजाज कम्पनी का टंकी लगा हुआ में होण्डा लिखा हुआ मोटरसाईकिल इंजन नं0-JC73E-G 0039065

05 काला रंग का स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल इंजन नं०- HA10EREHL35073

06 काला रंग का पौशन प्रो स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल इंजन नं० – HA10EVGH098277

छापामारी दल में शामिल सदस्य :–

01. पु०नि० – सह थाना प्रभारी हरला गजेन्द्र कुमार पाण्डेय 02. पु०अ०नि० मिथुन कुमार मंडल-हरला थाना

03. पु०अ०नि० विकास कुमार तिवारी हरला थाना

04. पु०अ०नि० रवि कुमार यादव सेक्टर-04 थाना 05. पु०अ०नि० विकास कुमार सेक्टर-04 थाना

06. पु०अ०नि० सुमित तिर्की – सेक्टर -04 थाना

07. पु०अ०नि० गौतम आनन्द – बी०एस०सिटी थाना

08. स०अ०नि० निर्मल कुमार यादव-हरला थाना

09. स०अ०नि० उपेन्द्र राय – हरला थाना

10. स०अ०नि० अखिलेश्वर सिंह – सेक्टर – 04 थाना

11. आरक्षी/216-रविन्द्र कुमार सिंह – टाईगर मो० हरला थाना

12. आरक्षी/1105 -दिपक कुमार – टाईगर मो० हरला थाना

13. आरक्षी / 1002 – रविन्द्र कुमार सिंह – हरला थाना एंव सेक्टर -04 थाना के पुलिसकर्मी


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!