Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के वाटर सप्लाई और बिजली विभाग के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को शहर के लोग पानी का संकट (water crisis) झेलने से बच गए।
गुरुवार रात शहर के वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट में आग लगने की बड़ी घटना घटी। करीब 350 मीटर केबल जलकर स्वाहा हो गया, ट्रांसफार्मर झुलस गया। पर बाहर किसी को खबर नहीं होने दी गई, और 19 घंटे की कड़ी मेहनत से बीएसएल की जुझारू टीम ने स्तिथि सामान्य कर दी।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
शहर में पानी सप्लाई की चिंता लगी सताने
बताया जा रहा है कि, रात 9 बजे घटी इस घटना में वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के ट्रांसफार्मर से जुड़े सारे केबल जल कर राख हो गए। पंप हाउस के मोटर बंद हो गए। फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशकक्त से आग पर काबू पाया। सारे उच्च अधिकारियों को शहर में पानी सप्लाई की चिंता सताने लगी। लेकिन पानी और बिजली विभाग की टीम ने सब्र नहीं खोया। अपनी हिम्मत, मेहनत और जज्बे से मिशन में लग गए।
सेक्टरों में पानी…
काम बड़ा था, पूरे रात जगकर और दिनभर लगकर शुक्रवार शाम 4 बजे तक सारे जले हुए केबल बदल दिए गए, ट्रांसफार्मर सही कर दोनों पंप हाउस के मोटरो में बिजली सप्लाई पुनर्स्थापित कर दी। स्तिथि फिलहाल सामान्य है और पानी हर रोज की तरह सुचारु रूप से सेक्टरों में सप्लाई किया जा रहा है। वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के पांचो ट्रांसफार्मर काम कर रहे है और दोनों पंप हाउस (न्यू ओर ओल्ड) के सभी मोटर चल रहे है।
19 घंटे के संघर्ष के बाद मिशन समाप्त
बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर 19 घंटे तक बीएसएल के वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट में हलचल होती रही। सभी लोग अलर्ट मोड में थे और दौड़ रहे थे। जहां एक ओर बिजली विभाग की टीम जले हुए केबल को हटाने और नए लगाने को लेकर संघर्ष कर रही थी, वहीं वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट की टीम चंद मोटरो की मदद से एक-एक कर सेक्टरों में समय अनुसार पानी सप्लाई करने में लगी थी। प्लांट से ना के बराबर मदद ली गई।
इस टीम के जज्बे को सलाम
इस मिशन को सफल बनाने का श्रेय इन अधिकारियों को जाता है – बीएसएल के तीन जीएम राजुल हलकरनी, ए एन सिंह और लम्बोदर उपाध्याय के साथ सीनियर मैनेजर मनोज कुमार, मैनेजर आसुतोष कुमार, मयंक आकाश, अशोक कुमार और अन्य कर्मचारी। सीजीएम कुंदन कुमार और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त टीम के जज्बे को सलाम किया है।