Bokaro: तेरापंथ युवक परिषद, नारायणा हृदयालया (बेंगलुरु), मां सेवा समिति ट्रस्ट, और जैन मिलन केंद्र के संयुक्त प्रयास से 30 नवंबर 2024 को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 2/डी स्थित जैन मिलन केंद्र में दुर्लभ बोन मैरो प्रत्यारोपण परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए 148 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का HLA मैचिंग और पंजीकरण निःशुल्क किया गया। जिन बच्चों के भाई-बहन उपलब्ध नहीं थे, उनके माता-पिता का परीक्षण भी किया गया।
नारायणा हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने की जांच
नारायणा हृदयालया, बेंगलुरु के प्रसिद्ध बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. सुनील भट, जिन्होंने 2100 से अधिक सफल ट्रांसप्लांट किए हैं, अपनी टीम के साथ शिविर में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जिनका HLA मैचिंग सफल होगा, उनकी रिपोर्ट जर्मनी से तीन महीने में प्राप्त होगी। ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा, और इसका पूरा खर्च सरकार और संस्थाएं उठाएंगी। डॉ. भट ने कहा कि यह शिविर पीड़ित बच्चों के लिए जीवन की नई आशा लेकर आया है।
समर्पित प्रयासों से कार्यक्रम बना अद्वितीय
शिविर की सफलता में तेरापंथ युवक परिषद, जैन मिलन केंद्र, और रोटरी क्लब चास के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। बोकारो सिविल सर्जन ने एंबुलेंस और लैब टेक्नीशियन उपलब्ध कराकर सहयोग दिया। रेड क्रॉस और जैन पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने भी अहम भूमिका निभाई।