Bokaro: आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत कोटशिला में 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) वर्क किया जा रहा है। इस तकनीकी कार्य के कारण बोकारो सेक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है।
रद्द की गई ट्रेनें
एनआई वर्क के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं:
- बर्दमान-हटिया मेमू पैसेंजर (13504/13503) 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक।
- बोकारो-रांची पैसेंजर (08695/96) 1 से 5 दिसंबर तक।
- रांची-आसनसोल मेमू (03597/98) 1 से 5 दिसंबर तक।
- टाटा-हटिया एक्सप्रेस (18601/02) 1 से 5 दिसंबर तक।
- खड़गपुर-रांची मेमू (18085/86) और आद्रा-बरकाकाना मेमू (08641/42) 1 से 5 दिसंबर तक।
शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें
खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (18035) और हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) 1 से 5 दिसंबर तक आद्रा तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन खड़गपुर से आद्रा रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी, जबकि आद्रा से हटिया के बीच यह रद्द रहेगी।
डायवर्ट रूट पर चलने वाली ट्रेनें
एनआई वर्क के चलते कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इनमें प्रमुख ट्रेनें हैं:
- एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस (13352) 1 दिसंबर को चंद्रपुरा, बरकाकाना होते हुए।
- आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस (18428) 2 दिसंबर को गोमो, पुरुलिया होकर।
- रांची-हावड़ा शताब्दी (12020) 3 दिसंबर को बरकाकाना, चंद्रपुरा होकर।
- वंदे भारत एक्सप्रेस (02898/97) 1, 4 और 5 दिसंबर को गुंडा बिहार होकर।
विलंब से चलने वाली ट्रेनें
5 दिसंबर को कुछ ट्रेनों का संचालन देरी से होगा। भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी (22823) और धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (02831) एक घंटे विलंब से खुलेगी।
यात्रियों से अपील
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन शेड्यूल की जांच अवश्य करें। एनआई वर्क के चलते अस्थायी व्यवधान के लिए रेलवे प्रशासन ने खेद जताया है।