Bokaro: सेल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 का खिताब इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट की टीम ने अपने नाम किया। 30 नवंबर को बीएसएल की मेज़बानी में आयोजित फाइनल मुकाबले में इस्को बर्नपुर ने राउरकेला स्टील प्लांट को 9 रन से हराया।
सेमीफाइनल मुकाबले का रोमांच
पहले सेमीफाइनल में इस्को बर्नपुर ने बोकारो स्टील प्लांट को 4 विकेट से हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में राउरकेला ने भिलाई स्टील प्लांट को 4 विकेट से शिकस्त दी।
पुरस्कार वितरण और बधाई
इस प्रतियोगिता में इस्को बर्नपुर के राजेश पटेल को “मैन ऑफ द मैच” और “मैन ऑफ द सीरीज” चुना गया। विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को उनकी शानदार खेल भावना के लिए बधाई दी।
समापन समारोह में अतिथियों की उपस्थिति
कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी.आर. महापात्रा समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी.आर. मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक लक्ष्मी दास और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।