Bokaro: बोकारो पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है। उनके निर्देश पर 12-13 जुलाई को पूरे शहरी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
सेक्टर-09 बसंती मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर चार आरोपियों – अविनाश कुमार पांडेय, प्रकाश कुमार घासी उर्फ सबुमा, अंकित कुमार उर्फ चंगु और कुंदन यादव – को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने कई बाइक चोरी की बात कबूली और धनबाद के गोंडूडिह ओपी क्षेत्र से छह और बाइक बरामद की गईं। पुलिस ने कुल सात मोटरसाइकिलें और तीन मोबाइल जब्त किए। हरला थाना में केस संख्या 108/2025 दर्ज कर आगे की जांच जारी है।