Bokaro: झारखंड के बोकारो के युवा पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सभी क्षेत्रों में बेहतर कर रहे हैं. अपनी प्रतिभा के दम पर वह देश-विदेश में अपना नाम बना रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के बेरमो प्रखंड की समृद्धि बरनवाल ने अमेरिका के डलास शहर में आयोजित मिस एशिया नॉर्थ अमेरिका 2023 का खिताब जीत लिया है.
समृद्धि की इस उपलब्धि से बोकारो के साथ-साथ पूरे झारखंड और देश का मान भी बढ़ा है. समृद्धि बरनवाल ने बताया कि वह अपनी सफलता से बहुत खुश हैं. मेरे परिवार ने हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। यह उसी का परिणाम है।

मिस एशिया नॉर्थ अमेरिका पेजेंट का आयोजन नाज विजन फाउंडेशन ने किया था। इसमें भारतीय मूल के 20 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में ब्यूटी टैलेंट ऑफ ग्रेस को पहचान दिलाना है। साथ ही सभी को आत्मनिर्भर बनाना है।
वहीं इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी मौजूद रहीं. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
Source :
https://hindustannewshub.com/india-news/bokaros-daughter-won-the-title-of-miss-asia-north-america-2023/

