Bokaro: रविवार सवेरे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक सैकड़ों लोग बीएसएल द्वारा आयोजित “हैप्पी स्ट्रीट (Happy Street)” पहुंचे। खासतौर पर बच्चो और युवाओ ने जमकर मस्ती की। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा पिछले रविवार को स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का शुभारंभ किया गया था।
इस बार हैप्पी स्ट्रीट का मुख्य आकर्षण गायक कमल कांत के गाने रहे। अपने सुरीले गानो ने उन्होंने पुरे ‘हैप्पी स्ट्रीट (Happy Street)’ की फ़िज़ा बदल दी।Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
ठंड के बावजूद नागरिक पुरे उत्साह के साथ ‘हैप्पी स्ट्रीट (Happy Street)’ पहुंचे थे। सुबह साढ़े सात बजे से नौ बजे तक बोकारो मॉल से गांधी चौक के बीच सड़क बंद कर दी गई थी। लोगो ने योगा, स्किपिंग, स्केटिंग, मार्निंग वॉक, कराटे, जॉगिंग आदि किया। स्कूली बच्चों के डांस ने समां बांध दिया। फूड स्टॉल भी लगा गया था, जिसमे काफी भीड़ थी।
बीएसएल (BSL) प्रबंधन द्वारा आयोजित हैप्पी स्ट्रीट में इस बार लोग स्वतः आये थे। बोकारो निवासियों को हैप्पी स्ट्रीट का कांसेप्ट बहुत पसंद आया है। पिछले सप्ताह की तरह इस रविवार को ‘हैप्पी स्ट्रीट’ फिर काफी सफल रहा। लोग हर रविवार होने वाले ‘हैप्पी स्ट्रीट’ से खुश है और इसमें सम्मलित होने की उनकी चाह बरक़रार है।