Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर झारखण्ड सरकार की सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों के साथ एमओयू किया है। अब सदर अस्पताल के अलावा निम्न निजी क्लिनिकों के माध्यम से भी गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड निःशुल्क करा सकती है। उनके जांच का भुगतान सीधे सदर अस्पताल बोकारो द्वारा निजी क्लिनिकों को किया जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उपायुक्त ने निजी क्लिनिकों द्वारा अल्ट्रासाउंड करने में किसी तरह की आना-कानी करने एवं गर्भवती महिलाओं को परेशान करने की शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई करने की बात कहीं है। उन्होंने क्लिनिक संचालकों को बेवजह गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों को परेशान नहीं करने की बात कहीं है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सदर अस्पताल बोकारो के साथ निम्न निजी क्लिनिक/अस्पतालों के साथ निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच (सेवा) के लिए एमओयू किया गयाः-
लाईफ लाईन अस्पताल, चास बोकारो – 8826277899
कल्याण डाग्नेसटिक एण्ड इमेजिंग सेन्टर, पेटरवार – 9503292309
एन०एम० मेमोरियल अस्पताल, होसिर, गोमिया – 7004564356
एण्डवास डायग्नोस्टिक सेन्टर, सिटी सेंटर, सेक्टर 04, बोकारो – 9525291414
न्युरो स्कैन डायग्नोस्टिक, फुसरो – 8407801001
डिजिटल डायग्नेस्टिक सेन्टर, सिटी सेंटर, सेक्टर 04, बोकारो – 9123159732
निरोग हेल्थ केयर सेन्टर, सेक्टर 04, बोकारो – 7004803532
भारत अल्ट्रासाउंड, नावाडीह बोकारो – 7004703770
माँ शारदे एडवांस अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर, गोमिया – 9503292309
माँ मनसा अस्पताल, जैनामोड़ – 8757101068
चेस्ट हॉस्पिटल (अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र) – 9431036328
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x