Bokaro: बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में शनिवार शाम सिटी सेंटर के बीएसएनएल मोड़ के पास एक होमगार्ड जवान चाकू लेकर राहगीरों को गालियां दे रहा था। इस पर जब सेक्टर 9 निवासी विक्रम कुमार ने उसे टोकने की कोशिश की, तो जवान ने गुस्से में आकर विक्रम पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
युवक के साथियों ने होमगार्ड की पिटाई की
घटना के बाद विक्रम के कुछ साथियों ने आकर होमगार्ड जवान की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा बढ़ने पर घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। बताया जा रहा है कि होमगार्ड जवान बीएसएल में पदस्थापित है।
पुलिस ने संभाली स्थिति
डीएसपी सिटी आलोक रंजन ने बताया कि सेक्टर 4 थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई। घायल विक्रम को सदर अस्पताल और होमगार्ड जवान को बीजीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए गए हैं।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro #CrimeNews #PoliceAction #HomeGuardIncident