Bokaro: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत बंद ज़िले में शांतिपूर्ण रहा. गिरफ्तारी के विरोध में एक फरवरी को ‘समस्त आदिवासी मूलवासी संगठन’ ने झारखंड बंद का एलान किया था. गुरुवार सुबह बोकारो के गोमिया प्रखंड में बंद का असर रहा, बाकि इलाको में स्तिथि सामान्य थी.
गोमिया के ललपनिया स्थित अघनू मांझी चौक के पास गुरुवार की अहले सुबह आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच बोकारो जिला इकाई ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. वहीं, ललपनिया के मार्केट और स्कूल बंद रहे. प्रदर्शकारियों ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.