Hindi News

Bokaro: विभिन्न औद्योगिक इकाईयों को अविलंब प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक हुई। बैठक में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) आवेदन संख्या 200/2014 में 20.02.24 को पारित आदेश के अनुपालन को लेकर अब तक की गई कार्रवाई एवं पूर्व में इसको लेकर आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा की गई।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बैठक में नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार ने विभिन्न सरकारी-निजी औद्योगिक इकाई द्वारा उपलब्ध कराएं गए प्रतिवेदनों की जानकारी दी। बताया कि बोकारो स्टील प्लांट (BSL), नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरो, बियाडा, सीसीएल कथारा (CCL), वेदांता (ESL Steel Limited), सिविल सर्जन बोकारो,कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई कार्यालयों से प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है।

जबकि, जिला खनन कार्यालय बोकारो,सीसीएल ढ़ोरी, सीसीएल बी एंड के करगली, सीटीपीएस (CTPS), बीटीपीएस (BTPS), टीटीपीएस (TTPS), बीपीएससीएल (BPSCL), कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं करखाना निरीक्षक के कार्यालय द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है।

इस पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने वाले विभाग एवं इकाईयों से संपर्क कर उन्हें आज देर शाम तक प्रतिवेदन विधि शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं, उपलब्ध कराये गए प्रतिवेदनों की क्रमवार जांच की गई। जिसमें कई प्रतिवेदनों में कुछ त्रुटि एवं अनावश्यक कई जानकारियां पायी गई। डीएफओ ने संबंधित पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों को कार्यालय से उपलब्ध फार्मेट में मांगी गई जानकारियों को ही अद्यतन कर शाम तक पुनः उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक की अध्यक्षता जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) रजनीश कुमार ने किया। मौके पर अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे। मौके पर संबंधित विभागों,जिले में संचालित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि,विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!