Hindi News

Bokaro: शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति रहती है उदासीनता, इस उदासीन रवैय दूर करने की पहल


Bokaro: समाहरणालय सभागार में शनिवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई।

Click here to join Whatspp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य को जिला प्रशासन को प्राप्त करने में सहयोग करने की अपील किया। कहा कि अपने स्तर से विभिन्न संगठनात्मक बैठकों, गतिविधियों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति उदासीनता रहती है, इसी उदासीन रवैया को हमें दूर करना है। उन्हें मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान के महत्व से अवगत कराना है, लोकतंत्र के इस महापर्व में हर एक वोट महत्वपूर्ण है इसकी जानकारी देनी है।

मौके पर स्वीप कोषांग के सहोयगी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय ने उपस्थित सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई। कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी ने उक्त बातों को दोहराया।

वहीं,स्वीप कोषांग के सहोयगी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने उपस्थित सभी को मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग द्वारा शुरू किए गए #IamVerifiedVoter अभियान की जानकारी दी।

बताया कि कई बार पुराना मतदाता पहचान पत्र होने के बावजूद मतदान दिवस के दिन मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण कुछ लोग वोट देने से वंचित रह जाते हैं। ऐसा नहीं हो इसी को लेकर #IamVerifiedVoter अभियान शुरू किया है। मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम जांच लें। या फिर Voter Helpline App या Voters Service Portal (https//voters.eci.gov.in) पर जाकर मतदाता सूची में नाम जांच करें।

अगर नाम नहीं है या नाम में कोई त्रुटि है तो बीएलओ के समक्ष आवश्यकता अनुरूप फॉर्म 6 (मतदाता के रूप में पंजीकरण करने के लिए), फॉर्म 7 (मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए) एवं फॉर्म 8 (निर्वाचन क्षेत्र के अंदर या निर्वाचन क्षेत्र के बाहर निवास स्थान बदलने,मौजूदा मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार आदि के लिए) भरकर जमा करें।

बैठक में लायंस क्लब बोकारो, पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो, स्काउट एंड गाईड बोकारो, रोटरी क्लब बोकारो,स्वीप कोषांग के कर्मी आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।बैठक में स्वीप कोषांग के सहोयगी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!