Bokaro: उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बोकारो जिले के विभिन्न स्थानों पर एक सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य अवैध बालू खनन पर नियंत्रण पाना था।
चास मुफस्सिल में अवैध उत्खनन की कार्रवाई
चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजूलिया ग्राम स्थित दामोदर नदी घाट पर अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन करते हुए 04 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई में एक आरोपी को भी पकड़ा गया, जिसे चास मुफस्सिल थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज की गई। अभियान में खान निरीक्षक जितेन्द्र कुमार महतो, सीताराम टुडू, थाना प्रभारी चास मुफस्सिल, और स्थानीय पुलिस बल भी शामिल थे।
बालीडीह और माराफारी में भी कार्रवाई
बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा में भारत पेट्रोलियम पंप के सामने अवैध रूप से बालू खनिज का प्रेषण कर रहे 02 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जिन्हें बालीडीह ओपी थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त, माराफारी थाना क्षेत्र में सेल मनसा सिंह द्वार के समीप मुख्य पथ पर एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जिसे माराफारी थाना को सुपुर्द किया गया और वहां भी प्राथमिकी दर्ज की गई।
इस अभियान की सफलता की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने दी और उन्होंने भविष्य में ऐसे अभियानों को और तेज करने का आश्वासन दिया।