Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो इस्पात कामगार यूनियन: BSL ने मुनाफा रिकॉर्ड तोड़ कमाया, पर जिसकी मेहनत से कमाया उसका क्या ?


Bokaro: सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के रिकॉर्ड तोड़ मुनाफे की खबर आने के एक दिन बाद बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ने 24 सूत्री मांगों को लेकर एडीएम बिल्डिंग के पास सेक्शन पर आक्रोश प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अवर महासचिव अबू नसर ने कहा कि कंपनी ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 16,039 करोड़ शुद्ध लाभ कमाया है। इसमें कर्मियों तथा ठेका मजदूरों का योगदान काफी सराहनीय रहा है। परंतु सेल प्रबंधन मजदूरों के प्रति संवेदनहीन है। “बीएसएल ने मुनाफा रिकॉर्ड तोड़ कमाया, पर जिसकी मेहनत से कमाया उसका क्या ? आज भी कर्मियों के वेज रिवीजन का 39 महीना का एरियर लंबित है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है”।

एहि नहीं, कर्मियों के पे स्केल बनने के बावजूद अभी तक लागू नहीं किया गया है। रात्रि भत्ता, वाशिंग भत्ता। एचआरए तथा एच आर आर ए जैसे मुद्दों पर फैसला आना अभी बाकी है। सतेंद्र कुमार ने कहा कि बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने मांग की कि एनजेसीएस की बैठक बुलाकर मजदूरों का भुगतान तथा अन्य मुद्दों पर फैसला कर अविलंब लागू किया जाए। निलंबित साथियों का निलंबन वापस साथ ही साथ स्थानांतरित कर्मियों को स्थानांतरण वापस ज्ल्द् करने की मांग की गई।

ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन अभी तक लंबित पड़ा हुआ है। जबकि सब कमेटी की बैठक लगातार चल रही है। उन्हें एस 1 ग्रेड के बराबर न्यूनतम मजदूरी जॉब की गारंटी ठेकेदार बदले मजदूर वही रहे कि नीति तथा सामाजिक सुरक्षा की गारंटी जैसे मुद्दे लंबित है। क्वार्टर लाइसेंस योजना को लीज में बदलने तथा प्रत्येक मांह 10% बढ़ोतरी वापस करने की मांग की गई।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!