Education Hindi News

Bokaro: गहना, घड़ी, मोबाइल या बेल्ट तक बैन, परीक्षा में ‘एक भी गलती’ पर सख्त कार्रवाई तय


Bokaro: समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रूप से आगामी 04 मई 2025 को आयोजित होने वाले नीट (यूजी) परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक की।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि NEET (यूजी) परीक्षा 2025 का संचालन कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना जिला प्रशासन का दायित्व हैं और इसको सही से निर्वहन किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए) द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन संबंधित सभी पदाधिकारी – कर्मियों को सुनिश्चित करने को कहा।

उपायुक्त ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए शिक्षा विभाग, बिजली विभाग और यातायात विभाग आदि को कई जिम्मेदारियां सौंपी। इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर व सहायकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कार्यपालक अभियंता को परीक्षा से एक दिन पूर्व ही विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी परीक्षा केंद्रों में जरनेटर की व्यवस्था केंद्राधीक्षक को करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के सीटी कार्डिनेटर सह प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नंबर वन से समन्वय स्थापित करते हुए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर की व्यवस्था को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति के सदस्यों को सभी परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण परीक्षा की तिथि के पूर्व करते हुये सभी आवश्यक तैयारियां कराना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने जिले के परीक्षा केंद्रों में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से अपील किया है कि वह भी एनटीए के गाइडलाइन का अनुपालन करें। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश 04 मई 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से शुरू हो जाएगा, जो अपराह्न 1.30 बजे तक जारी रहेगा। अपराह्न 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी अपने साथ केवल परीक्षा का एडमिट कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो एवं कोई भी एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ लाएंगें। परीक्षार्थी अपने साथ लिखने के लिए कलम (पेन) भी नहीं लाएंगे। परीक्षा कक्ष में ही उन्हें एन.टी.ए. द्वारा उपलब्ध कलम (पेन) उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल रहेंगे। एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) के साथ परीक्षार्थियों की फिस्कींग के लिए भी अलग – अलग टीम तैनात रहेगी। परीक्षा की पूर्व संध्या से ही सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी – पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति होगी। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी विचार – विमर्श कर जरूरी दिशा निर्देश द्वय पदाधिकारियों द्वारा दिया गया।

मौके पर सिटी कार्डिनेटर सह केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर 04 बोकारो के प्राचार्य श्री मनोज कुमार ने नीट (यूजी) परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन/तैयारियों के संबंध में बिंदुवार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक आदि को बताया।

बैठक में डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर निम्नलिखित वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं हैः-

- कोई भी स्टेशनरी आइटम जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि।

-कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन,माइक्रोफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि।

 – अन्य आइटम जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कॉप आदि।

- कोई भी घड़ी/कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, आदि।

 – कोई भी आभूषण।

- कोई भी खुली या पैक की हुई खाद्य सामग्री आदि।

-कोई अन्य वस्तु जिसका अनुचित साधनों के लिए उपयोग किया जा सकता है, संचार उपकरण जैसे माइक्रोचिप, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को छिपाकर।

-यदि किसी उम्मीदवार के पास केंद्र के अंदर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु पाई जाती है, तो इसे अनुचित साधनों का उपयोग माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, परीक्षा केंद्र/केंद्राधीक्षक परीक्षार्थियों द्वारा लाएं गए किसी भी सामान की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

जानकारी हो कि, नीट परीक्षा को लेकर जिले में 08 परीक्षा केंद्र क्रमशः पीएमश्री पंचान्न राजबाला प्लस टू हाई स्कूल सतनपुर, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्रा सीएम एसओई चास बोकारो, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर फोर, श्री महावीर जी प्लस टू हाई स्कूल बिजुलिय़ा, केंद्रीय विद्यालय सीटीपीएस चंद्रपुरा बोकारो, अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल लकरखंदा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 03 एवं प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार शामिल हैं।

#NEET2025, #BokaroAlert, #ExamSecurity, #NoCheatingZone, #DistrictAdministration, #NEETGuidelines, #StrictMonitoring, #CCTVandJammer, #ZeroTolerance, #NEETExamDay, #VijayaJadhav, #ManojSwargiyari, #EducationMatters, #NTAIndia, #SafeAndFairExam, #BokaroUpdates, #StudentsFirst, #NEETUG, #ExamDiscipline, #FutureDoctors


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!