Bokaro: शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने कार्रवाई तेज कर दी है। उन्होंने डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया, जिसका मकसद चोरी की घटनाओं का खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी था।
मुख्य आरोपी रांची से गिरफ्तार, कबूला बोकारो में कई चोरियों में हाथ
छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए रांची के बरियातु थाना क्षेत्र के देसवाली टोला से बिनोद सोरेंग उर्फ रघु मुंडा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बोकारो शहर में कई घरों में चोरी की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर उसके किराए के मकान से चोरी का सामान भी बरामद किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सहयोगी महेश उर्फ लल्ला भी पकड़ा गया, चोरी के गहने बरामद
बिनोद ने बताया कि चोरी के माल को बेचने में उसका साथी महेश कुमार उर्फ लल्ला, निवासी झोपड़ी कॉलोनी, बोकारो मदद करता है। पुलिस ने माराफारी स्थित उसके घर पर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार किया और चोरी का सामान जब्त किया।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास और बरामद सामान
बिनोद सोरेंग पहले भी सेक्टर 6 और बीएस सिटी थाना क्षेत्र से जेल जा चुका है। उसके खिलाफ बीएस सिटी थाना में 8 सेंधमारी के मामले दर्ज हैं। बरामद सामानों में तीन पीस सोने जैसे मंगलसूत्र और दो जोड़ी सोने जैसे झुमके शामिल हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x