Bokaro: बहुत दिनों के बाद माओवादियों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज़ कराते हुए ज़िले के ललपनिया इलाके में पोस्टर चिपकाया है। हालांकि सुचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और सवेरे ही सारे पोस्टरों को निकालकर थाने ले गई। एसपी बोकारो अलोक प्रियदर्शी ने घटना की पुष्टि की है।
बताया जा रह है कि बेरमो अनुमंडल के ललपनिया रामगढ़ रोड में सोमवार की रात्रि भाकपा माओवादियों ने कई दुकानों में पोस्टर चिपकाया था। पोस्टरबाजी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी हैं। माओवादियों ने 8 पोस्टर चिपकाये थे। पोस्टर मे भाकपा माओवादियों के तमाम वीर शहीदों को शत-शत नमन, विश्व के सर्वहारा क्रांति के महान नेता मार्क्स, एंगेल्स, लेनिन और स्वालिन माओ को लाल सलाम आदि लिखा था।
बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का 21 सितंबर को स्थापना दिवस है। 6 माह पूर्व 7 अप्रैल देर रात नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर को जला दिया था।