Bokaro: जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने बुधवार को विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए 06 गिरिडीह/07 धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान दिवस आगामी 25 मई 2024 का व्यापक प्रचार – प्रसार करने को कहा।
उन्होंने कहा कि 23 मई से 25 मई तक सभी पंचायत भवनों, जन वितरण प्रणाली दुकानों, बाजार – हाट में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित बनाएं गए संगीत का इस्तेमाल करते हुए माइकिंग कराएं।
इसके अलावा सभी पदाधिकारियों को अपने अधिनिस्थ कर्मियों को भी शतप्रतिशत मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान दिवस के दिन मतदान करने के लिए अपने आस – पास के लोगों को प्रेरित करने को कहा। कहा कि लोगों को मतदान के महत्व को बताएं, मतदान करना अधिकार के साथ कर्तव्य भी है।
उन्होंने स्वास्थ्य सहियाओं, जेएसएलपीएस सखी दीदीओं/समूह से जुड़ी महिलाओं, आंगनबाड़ी कर्मियों, किसान मित्रों, पशु मित्रों आदि को अपने – अपने क्षेत्र के लोगों तक मतदान करने का संदेश पहुंचाने का अपील किया।