Crime Hindi News

Bokaro: खनन विभाग ने की छापेमारी, अवैध कच्चा कोयला जब्त


Bokaro: उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार जिला के पेंक नारायणपुर थानांतर्गत बरई में अवस्थित आर्या फ्यूल्स प्रायवेट लिमिटेड में औचक निरीक्षण किया गया, जांच के क्रम में उक्त स्थल पर अवैध रूप से कच्चा कोयला खनिज लगभग 290 टन, पोडा कोयला लगभग 125 टन एवं कोयला डस्ट लगभग 10 टन भंडारित किया हुआ पाया गया।

स्थल पर उपस्थित मुंशी से स्टॉक पंजी की मांग की गई, जिसे प्रस्तुत करने में वे असमर्थ रहें, JIMMS portal से आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अप्रैल माह में दाखिल मासिक विवरणी की जांच की गई ,उक्त मासिक विवरणी में कच्चा कोयला 159 टन दर्शाया गया हैं।

मासिक विवरणी एवं जांच के दौरान पाई गई खनिज की मात्रा में अंतर के कारण उपरोक्त खनिज को विधिवत जप्त करते हुए पेक नारायणपुर थाना में सुपुर्द किया गया। उक्त स्थल पर अवैध रूप से खनिज को लोडिंग करते हुए 02 ट्रक को पकड़ा गया,जिसे जप्त कर पेक नारायणपुर थाना को सुपुर्द किया गया एवं थाना में प्लांट के संचालक , वाहन के मलिक, चालक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

उक्त अभियान में खान निरीक्षक, सीताराम टुडू एवं स्थानीय पुलिसबल मौजूद थे। इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने बुधवार शाम दी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!