Hindi News

बोकारो विधायक ने राज्य के मुख्य सचिव से मिलकर की शिकायत, मिला कार्रवाई का भरोसा


Bokaro: बोकारो विधायक बिरंची नारायण झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मिलकर जिले में चास अंचल के दो माह से ज्यादा समय से ऑनलाइन झारसेवा पोर्टल में जाति, आवासीय, ओबीसी इत्यादि की एंट्री नहीं होने की शिकायत की है। समस्या को जानकर, झारखंड सरकार के मुख्य सचिव ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं।

चास अंचल अंतर्गत के विभिन्न गांव में निवास करने वाले करीब 4 लाख आबादी के आवेदकों का जाति, आवासीय, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एवं आय प्रमाण-पत्र, इत्यादि दो माह से ज्यादा समय से ऑनलाइन झारसेवा पोर्टल में एंट्री नहीं हो रहा है। उन्होंने मई माह में उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी को अवगत कराया था। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

झारखंड सरकार के मुख्य सचिव ने विषय की गम्भीरता को देखते हुए बोकारो विधायक बिरंची नारायण को आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करवाएंगे। ज्ञात हो कि ऑनलाइन झारसेवा पोर्टल में अधिसूचित क्षेत्र कुंडोरी,महुआर,पंचोरा,कनारी,शिबू टांड़,महेशपुर,आगरडीह,मोदीडीह, कंचनपुर,बेलडीह,बैधमारा,वस्तेजी,धनग़री,सरसाडीह,पिपराटांड़,जमुनियाटांड़,बनासिमली,चिटाई,कनफटटा,आजाद नगर, झोपड़ी कॉलनी,लकदखन्दा,कुर्मिडीह,बालीडीह,रेलवे कॉलनी,कर्नल मार्केट,आसनसोल एवं बी एस सिटी में निवास करते है।

लगभग 4 लाख आबादी वाले क्षेत्र के आवेदकों का जाति,आवासीय,ओबीसी,EWS एवं आय प्रमाणपत्र निर्गत नही हो रहा हैं। जिसके कारण शिक्षण संस्थानों में दाखिला और विभिन्न क्षेत्रों में नियोजन से आवेदकों को वंचित होना पर रहा है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!